भारतीय जनता पार्टी सीकर के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर मलण्डल जोन-२ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम इस बार बेहद खास रहा क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री ने सीकर का भी जिक्र किया, जिससे कार्यकर्ताओं ने हर्ष और खुशी का अनुभव किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक गिरीश प्रधान ने बताया कि प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को अयोजित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश एवं समाज के विभिन्न पहलुओं को छुआ। इस दौरान भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, मण्डल उपाध्यक्ष गोकुलप्रसाद माथुर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश फागलवा, मण्डल उपाध्यक्ष विजय गोयल, अशोक माथुर, राजेश प्रधान, योगेश प्रधान, बनवारीलाल माथुर आदि उपस्थित थे।
‘मन की बात’ में सीकर का जिक्र
‘‘राजस्थान के सीकर की कच्ची बस्तियों की हमारी बेटियों की कहानी अत्यंत प्रेरणादायक है। जो कभी कचरा बीनने से लेकर घर-घर माँगने को मजबूर थीं, आज वें सिलाई का काम सीख कर कपड़े सिल रही हैं। वे इसके साथ-साथ कौशल विकास का कोर्स भी कर रही हैं : प्रधानमंत्री मोदी’’