चुरूताजा खबर

कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन रहे मुस्तैद

घरों में ही रहने का किया आह्वान

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी आज शनिवार को पूरे दिन मुस्तैद रहे। एसडीएम गौरव सैनी के निर्देश पर तहसीलदार फारूक अली के नेतृत्व में पुलिस व नगरपालिका कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाई गई, जो पूरे दिन शहर में घूमते हुए आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए घरों में ही रहने का आह्वान किया। लाउड स्पीकर पर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहे तथा आवश्यक होने पर ही बाहर निकले। साथ ही होटल संचालकों को भी बैठाकर खाना नहीं खिलाने के लिए पाबंद किया है। उपभोक्ता को पैकिंग करके खाना दे सकते हैं। वहीं मास्क व सेनेटाइजर की काला बाजारी को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। मास्क 10 रुपए तथा 200 एमएल सेनेटाइजर के 100 रुपए से अधिक वसूलने पर व्यापारी के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Back to top button