ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

राजस्थान के शेखावाटी मे महाशिवरात्रि पर भक्तों का तांता

बुधगिरी मढी का लख्खी मेलें मे लाखों श्रृदालु ने कियें दर्शन

फतेहपुर(बाबूलाल सैनी) महाशिवरात्रि के पर्व पर शेखावाटी क्षैत्र का प्रसिद्ध बुधगिरी मढी के लख्खी मेले मे लाखों भक्तों ने श्रद्धा के फुल अर्पित किये। निर्वाण दिवस व महाशिवरात्रि पर मेला भरा। मेलें मे सुबह महा आरती के बाद से ही यंहा श्रृदालुओं का तांता लगा हुआ था। भक्तों ने पुजा अर्चना कर संत दिनेशगिरी महाराज का आर्शीवाद लिया। बुधगिरी बाबा की समाधि को फुलों से सजाकर श्रृगांर किया गया। गौरतलब है कि राजस्थान के शेखावाटी के प्रसिद्ध मेलें मे दिल्ली कोलकाता व मुम्बई सहित अन्य प्रवासी लोग भी दर्शन करनें को आते है। मेले में कस्बे केविभिन्न मौहल्लो से ढप मंडली ढप्पो के धमाल के साथ नाचते गाते बुधगिरि मढी में धोक लगाकर अमन चैनकी कामना करते है। मेले में स्काउट गाइड एंव विभिन्न संगठनो द्वारा जल सेवा भी की गई।

Related Articles

Back to top button