स्थानीय सदस्यों की बैठक सम्पन्न
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नव वर्ष में निर्धन एवं जरूरतमंदों की सेवार्थ आयोज्य कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए परिषद के सहयोजित सदस्यों की बैठक सोमवार शाम पोद्दार गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई । परिषद् के स्थानीय समन्वयक कुलदीप व्यास ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने परिषद् की कार्यकारिणी के निर्णयानुसार कम्बल , स्वेटर वितरण , पौष बड़ा उत्सव , विद्यालय विकास हेतु संसाधनों की उपलब्धता आदि कार्यक्रमों को व्यवस्थित ढंग से संपादित करने के लिए विचार मंथन किया । अध्यक्षीय उद्बोधन में संतोष कुमार इंदौरिया ने कहा कि समाज सेवी कार्यों के लिए धन उपलब्ध करवाने वाले उदारमना दानदाताओं की भावना के अनुरूप समय और श्रम दान करना हम सभी की जिम्मेदारी है । सहयोजित ट्रस्टी समाजसेवी विनोद डागा ने कहा कि समर्पण भाव से कार्य करने वाले पूर्ण सक्रिय सदस्यों से ही संस्था की सार्थकता है , क्योंकि किसी भी योजना का क्रियान्वयन इन्हीं सजग एवं उत्साही कार्यकर्ताओं के द्वारा होता है । मनोज जोशी ने गर्म वस्त्र वितरण व पौष बड़ा कार्यक्रम की व्यवस्था में सभी से सहयोग का आह्वान किया । परिषद् के कार्यों को गति प्रदान करने तथा स्थानीय आवश्यकता के अनुसार जनसेवी कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त होने पर यथा शीघ्र निर्णय लिए जाने के लिए विष्णु चौधरी , पवन सराफ , गिरधारीलाल बाजोरिया , अरुण रामगढ़िया आदि ने उपयोगी सुझाव प्रदान किए ।