झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में दिए दिशा निर्देश

1 से 31 जनवरी तक जिले में होगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन

झुंझुनूं, जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रव्यापी अभियान की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कलेक्टेªट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर इसे सफल बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि इस एक माह के दौरान ‘‘ परवाह‘‘ थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जन जागरूकता फैलाई जाएगी। जिला कलक्टर ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग को अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने, दुर्घटना संभावित स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई करने, ओवर स्पीडिंग, नशे में वाहन संचालन, तेज गति, गलत दिशा में वाहन संचालन, नियम विरूद्व मोडिफाईड वाहन, भार वाहनों में यात्राी परिवहन, ओवरलोडिंग, ओवर काउटिंग, अन्डर एज ड्राईविंग, अवैध पार्किंग, वाहन संचालन के समय मोबाईल का उपयोग प्रयोग, सेफ्टी गियर्स का उपयोग नहीं करना इत्यादि के संबंध में जागरूता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। बैठक में संबधित विभागों के अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button