लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] उपखण्ड क्षेत्र में साँपो के बारे में फैले मिथक औऱ सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में सर्प शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है। सर्प शिक्षा अभियान के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रो. के के शर्मा पूर्व कुलपति एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर है। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र भरतपुर पर सर्प शिक्षा अभियान के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नवाब सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर शेखावाटी के प्रसिद्ध सर्प विशेषज्ञ कैलाश चंद सैनी, सर्प शिक्षक जालिम सिंह, डॉ. दिनेश कच्छावा , कृष्णावतार मीना , गोविंद एवं बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।सर्पशिक्षा अभियान के शेखावाटी क्षेत्र के कॉर्डिनेटर सैनी ने बताया कि सर्प शिक्षा अभियान के द्वारा आमजन को जागरूक करके साँपो के बारे में फैले मिथक और सर्प दंश से होनी वाली जनहानि से बचा जा सकता है। सर्पदंश की स्थिति में जल्दी से जल्दी सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाये । सर्पदंश का एक मात्र इलाज एन्टी स्नेक वेनम है। यह दवा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है । इस दवा के इंजेक्शन लगवाये । मरीज की जान बच सकती है। किसी भी तरह के झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े ।