ताजा खबरसीकर

एलन सीकर में आयोजित हुआ स्पर्श कार्यक्रम

सीकर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड सीकर में विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच की जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शासन सचिव वित्त विभाग वरिष्ठ आईएएस नवीन जैन थे। आईएएस जैन ‘स्पर्श जागरूकता अभियान’ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिसके तहत उन्होनें एलन सीकर में आयोजित कार्यशाला में अपने अनुभव साझा किये और अनुचित व्यवहार को पहचानने और जवाब देने के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षित किया। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रारंभिक शिक्षा और सतर्कता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अनावश्यक फोन न दें, बच्चों के साथ माता-पिता ऐसा वातावरण रखें कि बच्चे अपनी बात साझा कर सकें।
जयपुर से आए डाॅ. सौरभ जैन ने कहा कि आपके सामने कोई भी चुनौती हो लेकिन, उसका सामना करने के लिए मानसिक संबल बनाये रखना जरूरी है। कार्यशाला को समग्र शिक्षा एडीपीसी राकेश कुमार लाटा एवं स्पर्श वाॅलन्टियर सुनीता रैवाड़ ने भी संबोधित किया। एलन सीकर के एकेडमिक हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि विद्यार्थियों को गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया जाना एक सराहनीय पहल है। ऐसी कार्यशालाओं न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास मजबूत होता है और वे किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न से बच सकते हैं। इस मौके पर मेडिकल डिविजन हैड रिषभ शर्मा, जेईई डिविजन हैड आशुतोष कौशिक एवं पीएनसीएफ डिविजन हैड अनिल बैरड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रिषभ शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button