झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू नगर परिषद के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर दर्ज करवाया विरोध

झुंझुनू, स्वायत शासन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के द्वारा पारीत विज्ञप्ति के तहत नगरीय निकाय में विभिन्न सेवा संवर्ग के अधिकारियों/कर्ममारियों के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति / संविदा से भरने का निर्णय को वापस लेने बाबत राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद् एवं नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन तथा राजस्थान नगर पालिका लेखा सेवा परिषद एवं नगर पालिका एवं तकनिकी सेवा ऐशोशिएशन द्वारा समस्त राज्य स्तर पर उक्त विज्ञप्ति के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद झुंझुनू स्तर पर समस्त कार्यालय अधिकारी / कार्मिको द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर काली प‌ट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए निदेशालय स्वायत शासन से विभाग स्तर पर जारी की गई उपरोक्त विज्ञप्ति को निरस्त करवाने हेतु मांग की गई। इस दौरान मुकेश कुमार आयुक्त एवं वेदपाल गोदारा अधिशाषी अभियन्ता, अरविन्द कुमार शर्मा कर निर्धारक, उमेश राणासरिया सहायक लेखाधिकारी, एवं मनोज कुमार टेलर वरिष्ठ सहायक रतन लाल वर्मा वरिष्ठ सहायक, सुशील सैनी कनिष्ठ सहायक, रागकरण यादव, रणजीत, रवि नैण, सम्पत चौधरी, कमलेश , वासिद अली, अली हसन, विनोद कुमार सैनी एवं अन्य कार्मिकों उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button