Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – सऊदी अरब में फंसे झुंझुनू के 4 मजदूर, पत्नी ने लगाई एसपी से गुहार

कर्ज पर रुपए लेकर सऊदी अरब में कमाने गए झुंझुनूं के 4 मजदूर फंसे

मजदूरों ने वीडियो भेजकर मदद की लगाई गुहार

न खाना मिल रहा है और ना ही पीने को पानी

झुंझुनू, झुंझुनूं के 4 मजदूर सऊदी अरब में फंस गए है। फरवरी माह मे वहां गए थे। इन मजदूरों ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार की है। कसेरू का अनिल, टांई का शाहरुख, नवलगढ़ का जमील और खीवासर का जुनेद वहां फंसे हुए है। वही इस संबंध में कसेरू के अनिल की पत्नी विसाखा ने आज झुंझुनू एसपी से मुलाकात की और अपने पति की जल्द वतन वापसी की गुहार लगाई साथ ही एजेंट पर भी कार्यवाही की मांग की। टांई निवासी शाहरुख खान व नवलगढ़ निवासी जमील खान ने बताया कि वे बिसाऊ के एक एजेंट अरशद के माध्यम से सऊदी अरब गए थे। एजेंट ने 1.20 लाख रुपए लेकर एक फरवरी को मुंबई से फ्लाइट कराई थी। उस समय उन्हें अल जजीरा कंपनी में काम करने को भेजा गया था। यहां आते ही उनके पासपोर्ट ले लिए है। और लेबर सप्लाई अरामेक्स कंपनी में छोड़ दिया है। यहां उन्हें न खाना मिल रहा है और ना ही पानी की व्यवस्था है। खींवासर निवासी जुनेद अली ने बताया कि उनके साथ एजेंट ने धोखा किया है। शाहरुख के भाई टाई निवासी रिजवान अली ने भारत सरकार से मदद की गुहार की है। एसपी को ज्ञापन देकर बिसाऊ निवासी अरशद के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button