ताजा खबरसीकर

दीपावली पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में विभागों को सौंपे दायित्व

सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर 10 नवम्बर को धनतेरस, 12 नवम्बर को दीपावली,13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा तथा 15 नवम्बर को 2023 को भैया दूज के अवसर पर पुलिस, नगर परिषद, दूरसंचार विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीकर, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीकर को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंध में दायित्व सौंपे गये है।

जिला कलेक्टर ने पुलिस प्रशासन को सीकर शहर व आस-पास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पूर्णतया सुरक्षा व्यवस्था, सतर्क निगरानी व्यवस्था के लिए उचित पुलिस कर्मियो की व्यवस्था करने तथा। इस तथ्य का विशेष ध्यान रखा जावे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इस के लिए सतत् निगरानी सभी संवेदनशील स्थानों पर रखी जावे एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित की जावे। सीकर शहर व आस-पास के क्षेत्र में यातायात व पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जावें। पार्किंग स्थलो पर किसी प्रकार की कोई अवांछित वस्तु या लावारिस वाहन जिसमें बैग इत्यादि लटक रहा हो या सामान रखा हो उसकी अच्छी तरह से जांच कर ली जावे ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद सीकर को दीपावली के अवसर पर शहर के मुख्य बाजारों में विशेष रोशनी व्यवस्था, सजावट को देखने व खरीददारी के लिये बडी संख्या में लोग जाते है। इसलिए शहर के सभी प्रमुख बाजारों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे। शहर में सभी स्थानों से कूडे के ढेर दीपावली से पहले ही उठवायें जावे ताकि किसी प्रकार से आगजनी व विस्पोटक सामग्री का कोई अन्देशा नही रहे। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाकर दिन-रात वाहन, कर्मचारी लगाये जाकर सफाई व रोशनी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे। शहर में जिन बाजारों में सडक मरम्मत ,निर्माण आदि का कार्य चल रहा हो वहां पर दीपावली से पूर्व कार्य करवाया जाकर मलबा उठवायें जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जावें। शहर के मुख्य बाजारो से आवारा पशुओं की धरपकड ,रोकथाम व मृत पशुओं को तत्काल उठवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जावे। रोड लाईटस, स्ट्रीट लाईटस को दीपावली पूर्व निरीक्षण कराते हुए दुरूस्त कराया जावे। शहर में खुले मेन होल को तुरन्त प्रभाव से ढके जाने की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जावे। अग्नि शमन वाहनों मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ जो आपके द्वारा अवस्थित की गयी है उन पर लगाये गये अधिकारियो, कर्मचारियों के नाम मोबाईल नम्बर सहित तथा किस स्थान पर लगायी गई है कि सूचना अविलम्ब जिला कलेक्टर कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करावें।

Related Articles

Back to top button