चुरूताजा खबर

चूरू जिले में अब तक 2151227 गारंटी कार्ड इश्यू

मंगलवार को आयोजित विभिन्न कैंपों में 6321 को जारी हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, अब तक 470224 परिवार लाभान्वित

चूरू, राज्य सरकार की विशेष पहल पर हो रहे महंगाई राहत कैंपों का भरपूर लाभ जिले के लोगों को मिल रहा है। चूरू जिले में अब तक 21 लाख 51 हजार 227 गारंटी कार्ड विभिन्न योजनाओं में जारी हो चुके हैं, जिनमें कुल 470224 परिवार लाभान्वित हुए हैं। मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कैंपों में 6321 पंजीयन हुए, जिस पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए। मंगलवार को 2359 परिवार इन कैंपों में लाभान्वित हुए।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मंगलवार को इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में 166, प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री योजना(घरेलू) में 493, किसानों को प्रतिमाह दो हजार यूनिट बिजली फ्री योजना में 52, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 814, महात्मा गांधी नरेगा में 390, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 12, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 314, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 1580, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1250 तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1250 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button