ताजा खबरनीमकाथाना

करोड़ों की‌ लागत से हुए विकास कार्यों का किया दर्जनों लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक डॉक्टर शर्मा ने किया पंचायत क्षेत्र मे विकास कार्यों लोकार्पण

उदयपुरवाटी. क्षेत्र के निकटवर्ती बागोरिया की ढाणी व टोडपुरा में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने दर्जनों विकास कार्यों का मैराथन लोकार्पण व शिलान्यास किया। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान दिनेश सुंडा ने की। विशिष्ट अतिथि उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राठी, चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह, ढ़ेवां की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल सैनी, नवलड़ी गोवर्धन मीणा, जेईएन अजय रेपस्वाल थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि एक-एक वार्ड में विकास कार्य करने पर विशेष ध्यान दिया है। चिकित्सा, शिक्षा, सड़क सहित प्रमुख आवश्यकताओं का सर्वांगीण विकास किया है। भानावाली ढाणी स्कूल में फर्नीचर के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बागोरिया की ढाणी स्कूल में चारदीवारी बनेगी। इससे पहले समर्थकों ने विधायक डॉ. शर्मा को बावड़ी से टोडपुरा पीएचसी तक ऊंट पर बिठाकर डीजे के साथ बाइक रैली निकाली। विधायक डॉ. शर्मा ने लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया। आदर्श नगर हीरामलजी मंदिर से बागोरिया की ढाणी, चिराना, गोल्याणा, भानावाली ढाणी होते हुर डेरावाली ढाणी तक ट्रेक्टर जुलूस निकला गया। बागोरिया की ढाणी उप स्वास्थ्य केंद्र पर बीसीएमओ‌ डॉ. गोपीचंद जाखड़ व डॉ. श्याम प्रताप सिंह शेखावत ने विधायक डॉ. शर्मा की अगवानी की। टोडपुरा, भानावाली ढाणी, डेरावाली ढाणी में विधायक डॉ. शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि निर्माणाधीन सभी सड़कें चुनावों से पहले तैयार हो जाएगी। संचालन पूर्व सरपंच पंकज मीणा, वैद्य राजेंद्र कुमावत व संतोष कुमावत ने किया। इस मौके पर पंसस बाबूलाल शर्मा, भंवर सिंह मीणा, सरपंच पूर्ण सिंह टोंक छीलरी, टोडपुरा पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, मामराज गुर्जर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मो. इकबाल, सम ज सेवी राजकिशोर सैनी, किशन महाराज, चिराणा पूर्व सरपंच भूदरमल सैनी, समाज से वी द्वारका प्रसाद सैनी, झाबर मीणा, कॉमरेड गौरीशंकर सैनी, गोकुलचंद अग्रवाल, चंद्रपाल सैनी, जितेंद्र धींवा, राकेश अग्रवाल, नरेंद्र सैनी, डॉ. अरुण शर्मा, मस्ताराम सैनी, परमेश्वर सैनी, बनवारीलाल सैनी, जितेंद्र सिंह, विकास मावरिया, अरविंद सैनी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

यहां हुआ विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
क्षेत्र में मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक डॉ. शर्मा ने टोडपुरा ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, राउमावि में 4 कक्षा-कक्ष, मुख्य चौक में इंटरलॉक रैलिंग व टीन शेड, टोडपुरा से बावड़ी, बावड़ी से उदयपुरवाटी सीमा, आदर्शनगर से ब्राह्मणों की ढाणी, टोडपुरा से चिराना, टोडपुरा बड़ी जोहड़ी से नाडी, भैरुजी की बणी से हरनाथाकावाली ढाणी होकर नांगल, सरस्वती विद्यालय टोडपुरा से कुम्हारों की ढाणी, टोडपुरा से खोखरिया खाल्डा होकर बावड़ी-उदयपुरवाटी सड़क, टोडपुरा से जोगियों की ढाणी होकर उदयपुरवाटी सीमा, ब्राह्मणों की ढाणी टोडपुरा से नांगल सड़क, टोडपुरा पीएचसी से मिश्रावाली ढाणी सहित सड़कों का लोकार्पण किया। साथ ही बागोरिया की ढाणी ग्राम पंचायत में बागोरियों की ढाणी व सुदामा कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र, नवक्रमोन्नत भानावाली स्कूल, महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम नवोड़ी कोठी, राउमावि बागोरियों की ढाणी में नवनिर्मित 7 कक्षा-कक्षों व फर्नीचर सहित भानावाली ढाणी स्कूल से सीकर सड़क मार्ग, भानावाली ढाणी से खांगा मोड़, टोडपुरा से चिराना, आदर्शनगर से ब्राह्मणों की ढाणी तक सड़क निर्माण, बागोरियों की ढाणी से नवोड़ी कोठी होकर नवलगढ़-गोल्याणा सड़क, चिराना नदी से झाली की ढाणी इत्यादि सड़कों का लोकार्पण किया। राउमावि बागोरिया की ढाणी की चार दीवारी का शिलान्यास भी किया गया।

Related Articles

Back to top button