चुरूताजा खबर

एक मिनख – एक पौधा कार्यक्रम के तहत लगाए 15 पौधे

ली सार-संभाल की जिम्मेदारी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, ताल्लुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के सयुंक्त तत्वावधान में आज पौधरोपण का आयोजन हुआ। राजकीय जालान उच्च माध्यमिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में 15 पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य गोपालप्रसाद महर्षि के सानिध्य तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड संघ के सीओ महिपालसिंह एवं पूर्व सीओ संजय सहगल के आतिथ्य में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक मिनख – एक पेड़ अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सार-संभाल का भी जिम्मा स्कूल स्टाफ द्वारा लिया गया। इस मौके पर नरेंद्र स्वामी, राकेश गहलोत, पूनम सैन, दिनेश बरवड़, शिवशंकर कम्मा, राकेश कत्थक, नगेन्द्र शर्मा, राधा शर्मा, शशिबाला दुबे, दिनेश पूनियां, कन्हैयालाल गौड़, प्रियंका मंडार, बृजभूषण स्वामी, सुप्रिता अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, पारुल गुप्ता, मो. इसहाक, मनोज शर्मा, राजकुमार, शिवकरण शर्मा, चंद्रकिशन, मोहम्मद असलम, कृष्णकांत शर्मा, नंदलाल, सुरेशकुमार शर्मा, रामचन्द्र बाकोलिया, हारून रशीदा उपस्थित थी । गुरुवार को भुवालका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button