बगड़, ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ मे Dr. Malikarjun Karimungi जो कर्नाटक से है, जिन्होंने अपने पूरे जीवनकाल मे प्राध्यापक और प्राचार्य के रूप मे सूरत और गुजरात के विभिन्न भागों मे काम किया। ग्लोबल एजुकेशन ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट और श्री कृष्णा एजुकेयर सूरत मे टीचरस ट्रेनर के रूप मे काम कर रहे है। सेमिनार के दूसरे दिन किशोरावस्था मे कैसे व्यवहार करे पर व्याख्यान दिया गया। डॉक्टर मल्लिकार्जुन ने विभिन्न टिप्स के माध्यम से किशोरावस्था मे आने वाले परिवर्तन, समस्या के समाधान बारे मे बताया । मल्लिकार्जुन ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ जीवन मे कैसे आगे बढ़े तथा अपने लक्ष्य को हासिल करे पर भी सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम मे मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश वर्मा, सुलोचना देवी,विद्यालय प्राचार्या किरण देवी, अनुराधा मल्लिकार्जुन एंव समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य किरण सैनी ने सभी अतिथिजन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । अंत में विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल जी सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया,तथा डॉक्टर मल्लिकार्जुन का आभार व्यक्त किया।