अपराधचुरूताजा खबर

महिला की मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पति ने लगाया आरोप

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 36 में स्थित मंदिर में फेरी लगाने गई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। विवाहिता के पति ने वार्ड के ही एक युवक पर उसकी पत्नी की हत्या करने की आशंका जताते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है।कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 5 सितंबर को वार्ड 36 निवासी नरेन्द्र प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि उसकी भाभी पूनम (30) चार सितंबर की शाम गोगामेड़ी व जीवण माता मंदिर गई थी। जहां मंदिर में फेरी लगाते समय चक्कर आने से सीढ़ियों में गिर गई, जिससे शरीर पर गंभीर चोट आई। उसको तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया था।अब मामले ने नया मोड़ लिया है। विवाहिता के पति योगेश कुमार प्रजापत ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी पूनम मोहल्ले के मंदिर में गई थी। पति को आशंका है कि मंदिर में दीपक शर्मा ने उसकी गला घोटकर हत्या की है। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर दीपक शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button