अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – फोन करके मांगी 50 लाख की फिरौती, रोहित गोदारा गैंग पर लगा आरोप

रुपए नहीं देने पर दी है जान से मारने की भी धमकी, 36 वर्षीय महिपालसिंह की रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज

रोहित गोदारा गैंग पर लगाया है धमकी देने का आरोप, रतनगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच को किया शुरू

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] 50 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए तीन जनों ने एक व्यक्ति को फोन किया है तथा फिरौती की रकम नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस आशय का मुकदमा रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर निवासी 36 वर्षीय महिपालसिंह राजपूत ने पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। महिपालसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि आठ दिसंबर की शाम उसके मोबाईल के व्हाट्सएप पर वॉईस मैसेज आया कि 15 तारीख तक 50 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो। उसके बाद 15 दिसंबर को अन्य नंबर से उसके पास फोन आया कि रोहित गोदारा बोल रहा हूं। रुपयों को लेकर हां या ना में जबाब दे दो, दुबारा फोन नहीं आएगा। इससे पहले अप्रैल माह में जब वह जेल से छूटा था, तब रोहित गोदारा, उसके साथी संजय व विजय ने उसे फोन किया तथा लधासर स्थित घर के पीछे बने गेस्ट हाउस में आए और धमकी दी। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि रतनगढ़ या अन्य कहीं प्रोपर्टी का काम करना है, तो हमें हिस्सा व रुपए देने पड़ेंगे और 50 लाख रुपए की डिमांड की। इन लोगों ने उसे धमकाते हुए पांच दिन का समय दिया और खुद के पास हथियार होने की धमकी भी दी। धमकी के बाद महिपालसिंह घबरा गया तथा रुपयों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, तब वे लोग वहां से चले गए। उसके बाद 18 अप्रैल को फिर उसके पास फोन आया और उसके बाद कई बार उसे फोन कर धमकियां दी गई। महिपाल ने पुलिस को बताया है कि इन लोगों से उसे जान का खतरा है तथा कभी भी मार सकते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button