उदयपुरवाटी, आज छात्र संगठन एसएफआई तहसील कमेटी ने दो सूत्री मांगों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। तहसील उपाध्यक्ष शिवा वर्मा ने बताया कि उदयपुरवाटी उपखंड स्तर पर राजकीय महाविद्यालय पिछले 3 साल से अस्थाई भवनो में संचालित हो रही है उसमें सिर्फ बैठने के लिए 3 कक्षा कक्ष है। विषयवार 6 कक्षा कक्ष की आवश्यकता होती है कक्षा कक्ष के अभाव मे कक्षाएं भी नियमित समय पर पूरी नहीं हो पा रही है न ही वहाँ पर बुनियादी सुविधाएं मिल रही है जबकि महाविद्यालय के नए भवन बनकर काफी समय से तैयार है और भवन का लोकार्पण हुए लगभग 8 महीने हो चुके हैं। जबकि छात्र छात्रों को नए भवन में नहीं बैठाया गया। जिला कमेटी सदस्य प्रकाश सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में स्थाई व्याख्याता भी नहीं लगाए गए हैं फिर सरकार ने जुलाई में संविदा पर विद्या संबल योजना पर लगाए गए व्याख्याता भी 28 फरवरी को राजस्थान सरकार ने हटा दिए गए हैं और अभी महाविद्यालय एक अध्यापक के भरोसे और प्रथम वर्ष का द्वितीय सेमेस्टर अभी जून के अंतिम सप्ताह में लगेगा लेकिन विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो गई है। एसएफआई रचना सैनी ने बताया की इन दो मांगो को जल्दी से नहीं माना गया तो छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थियों को लंबवत करके सड़कों के उतरेगा। ज्ञापन देने छात्रा कमेटी संयोजक रिचा गुर्जर. तहसील उपाध्यक्ष भरत कुमावत, अंकित कनवा, रचना सैनी, शिवावर्मा, समीर अली,रिया देव, एडवोकेट मुनेश, मोनिका, निरमा,सोनू सैनी,आशीष, मोहित,सीमा,नीलम, मोनिका, करीना,वंदना, रेनू, सुनीता,गुड्डी,सोनिया, अनामिका,नवीन ककराना,रवि ज्योति, ममता, मनीषा, करण, उमेश, विकास,भारती,निकिता,बिट्टू,कंचन,अनीता, प्रियंका आदि मौजूद रहे उपस्थित रहे।