झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी की तीनो सीटे जीत रही है यह पार्टी

कांग्रेस का शेखावाटी से सूपड़ा साफ होने की लग रही अटकले

देश में अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के साथ ही विभिन्न प्रकार के एग्जिट पोल हमारे सामने आ रहे हैं समाचार चैनलों के अंदर विशेषज्ञों की लगातार रस्साकशी जारी है। बात शेखावाटी की करें तो अब तक के जितने भी एग्जिट पोल का राजस्थान में जो आंकड़ा आया है उसको देखते हुए लगता है कि शेखावाटी की तीनों सीटें सीकर, चूरू ,झुंझुनू की सीटें भारतीय जनता पार्टी के झोली में जाती हुई दिखाई दे रही है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि शेखावाटी राजनीतिक रूप से परिपक्व क्षेत्र है इसमें शिक्षा का व्यापक प्रभाव है। साथ ही शेखावाटी के युवा ही शेखावाटी की सीटों का भविष्य निर्धारित करते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले एक कम्पैन चला था कि वसुंधरा तेरी खैर नहीं मोदी तुझसे बैर नहीं शेखावाटी का युवा मतदाता भी इसी के अनुरूप अपना व्यवहार करता प्रतीत होता है क्योंकि अब बात वसुंधरा राजे की नहीं है अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के चुनाव की है। तो ऐसी स्थिति में यहां का युवा जो वोट बैंक है वह पूरा का पूरा भाजपा की तरफ जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय विश्लेषकों से जो चर्चा के बाद में स्थिति स्पष्ट हुई है उसका विश्लेषण करे तो तीनों की तीनों सीटें सीकर से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनू से नरेंद्र कुमार, चूरू से राहुल कस्वा का जीतना लगभग तय नजर आ रहा है। हलाकि कुछ लोगो का सीकर की सीट को लेकर संशय जरूर देखने को मिला है। बाकि दोनों झुंझुनू और चूरू की सीटों पर विशेषज्ञों की राय मजबूती से भाजपा के साथ दिखाई पड़ती है। फाइनल जो रिजल्ट है वह तो 23 मई को ही आएगा लेकिन फिलहाल तो शेखावाटी की इन तीनो सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button