प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं में सीकर जिले के लगातार अव्वल रहने जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि शिखर पर रहना अब हमारी आदत बन जानी चाहिये। जिला कलेक्टर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चैधरी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश स्तर से जिलों की जारी होने वाली मिशाल रैंकिंग में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुधार नहीं हो रहा है। जिले के सभी आदर्श पीएचसी प्रभारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आदर्श पीएचसी की समुचित गतिविधियों में निरंतर सुधार किया जायें। सुधार नहीं करने वाले प्रभारियों को अगले माह से नोटिस जारी किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. चैधरी ने कहा कि प्रदेश की रैंकिंग में चिकित्सा विभाग में सीकर जिला लगातार अव्वल रहा हैं। ऐसे में किसी एक गतिविधि से पीछे रहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आदर्श पीएचसी पर आने वाले मरीजों को सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने की। जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के साथ आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं की भी नियमित जांच की जायें। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी होने पर उसमें तत्काल सुधार किया जायें। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधियों को चेताते हुये सीएमएचओ डॉ. चैधरी ने कहा कि 108 एम्बुलेंस राजकीय मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र(जनाना अस्पताल) व राजकीय श्री कल्याण चिकित्सालय में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं की चिकित्सकों की ओर से निर्धारित निरीक्षण करें तथा कमियों में सुधार करवाया जायें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पायें जाने पर लगायी जाने वाली आइरन सुक्रोज की डोज में भी अंतर पाया गया है। चिकित्सक अपने चिकित्सा संस्थान पर इस अंतर में सुधार करवाते हुये आइरन सुक्रोज के संबंध में गर्भवती को समय पर सभी डोज दे तथा नियमित रिपोर्टिंग भी की जायें।
-अव्वल रहने पर केक काट कर किया सम्मान
सीकर जिले के चिकित्सा सेवाओं में प्रदेश स्तर पर लगातार अव्वल रहने पर जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने केक मंगवाया। बाद में केक काटकर सभी के सहयोग की सराहना करते हुये सीएमएचओ सहित सभी चिकित्सा अधिकारियों को केक खिलाकर मुंह मिठा करवाया। बैठक में राजकीय श्री कल्याण चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिसिंह, जनाना अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.राड, राजकीय उप जिला चिकित्सालय डॉ. एल.एन. जाटोलिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश गहलोत, प्रदीप चाहर सहित जिले के सभी ब्लॉक के बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी व आदर्श पीएचसी प्रभारी मौजूद थे।