चूरू, रेल सड़क विकास सतत अभियान के संचालक माधव शर्मा ने रेल मंत्री, उतर पश्चिम रेल्वे जोन के महाप्रबंधक और बीकानेर मण्डल के प्रबंधक को पत्र लिखकर श्रीगंगानगर – चूरू – सीकर के बीच ट्रेन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगस्त सितम्बर में गोगामेड़ी में 25 लाख श्रद्धालुओं के आवागमन वाला एक माह तक चलता है। इस हेतु भी रेल विस्तार आवश्यक है जो विभाग द्वारा पूर्व प्रस्तावित भी है। चूरू होते हुए लंबी दूरी की ट्रेनों बीकानेर – बिलासपुर, हिसार, सिकन्दराबार और हिसार, कोयम्बटूर ट्रेनों के चलाने पर माधव शर्मा ने रेल विभाग का आभार व साधुवाद प्रगट करते हुए कहा कि लाखों यात्रियों को इससे लाभ मिला है।