ताजा खबरशख्सियतसीकर

सिहोट छोटी ग्राम में कारगिल शहीद गणपतसिंह ढाका की शहादत को किया नमन

देश की सेवा व रक्षा के लिये बलिदान किसान का बेटा करता है। आज भी सीमाओ पर हमारे जाबांज मुस्तैदी से खड़े हैं और दुश्मन को मुंह तोड़ जबाब देने में कही पीछे नहीं है। धोद के पूर्व विधायक पेमाराम शुक्रवार को सिहोट छोटी ग्राम में कारगिल शहीद गणपत सिंह ढाका के 19वें पुण्यतिथि श्रद्धांजलि समारोह में कहा कि हमें इस बात का गर्व है। देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वीर जाबांजो का इतिहास गवाह की भारत के लाल ने कभी पीछे मुङ़कर नहीं देखा। कारगिल के युद्ध में 543 जाबांज वीर सपूतों ने शहादत देकर साबित कर दिया है कि वे अपनी जन्मभूमि के लिये सर्वस्व न्योछावर कर सकते है। पूर्व विधायक ने किसानों के प्रति सरकार के रवैये पर खेद प्रकट करते हुये कहा कि देश का किसान धरती का सीना चीरकर फसल पैदा करता है और उसे उस फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता ऐसे में किसान की दशा काफी खराब है। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों विशेषकर स्कूली बच्चों से आव्हान किया कि वे शहीदों से प्ररेणा लेकर आगे बढ़े और देश सेवा के लिये सदैव तत्पर रहे। कार्यक्रम में शहीद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामदेवाराम बिजारणियां, राजस्थान गौ सेवा समिति के रामचन्द्र नेहरा सहित जिला परिषद सदस्य, शाल प्रधान ने भी अपने विचार प्रकट किये।
श्रद्धांजलि समारोह से पूर्व स्कूली बच्चों व शहीद गणपत सिंह ढाका युवा मंडल की टीम ने तिरंगा हाथ में लेकर सिहोट छोटी गांव में प्रभात फेरी निकाली। शहीद वेलफेयर सोसाइटी की और से शहीद के पिताश्री भूतपूर्व सैनिक रतन लाल ढाका, माताश्री देबू देवी एवं शहीद वीरांगना मंजू देवी ढाका का सम्मान किया। उपस्थित बच्चों व ग्रामीण जनों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंत में सभी गणमान्य जनों ने राष्ट्रगान के पश्चात दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान सीकर जिला महिला कांग्रेस महामंत्री विमला जोशी, सरपंच सावत्री देवी, दांतारामगढ़ के पूर्व विधायक अमराराम, कानाराम खींचड़, सुरेन्द्र सिंह ढाका, हंसराज खींचड़, भगवाना राम, महेश ढाका, जय प्रकाश ऋषिका, रामदेवाराम ढाका, श्रीचन्द ढाका, सहित काफी संख्या में महिलाये व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button