झुंझुनूताजा खबर

शेखावटी इलाके में सेना अधिकारी बनाने के लिए स्थापित होगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर- लेफ्टिनेंट जनरल कटेवा

जेजेटी युनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ आगाज

झुंझुनूं, दुश्मनों से देश के बार्डर की मुस्तैदी से सुरक्षा में अपने योगदान के लिए देश में धाक जमा चुका शेखावटी इलाके में अब सेनाओं के लिए अधिकारी तैयार होंगे। राजस्थान दिवस के मौके पर परम विशिष्ट सेवा मेडल अलंकृत लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा ने इसके लिए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। इस सेंटर के माध्यम से युवाओं को थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अधिकारी के तौर पर तैयार करने के लिए संस्थागत सुविधाओं से लेकर अनुकूल पाठ्यक्रम व अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।

वे शनिवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला युनिवर्सिटी के सौजन्य से प्रारम्भ हो रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) चैम्पियनशिप 2023-24 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल के साथ दीप प्रज्ज्वलन करने उपरांत देश के आठ जोन से पहले, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाडियों और युनिवर्सिटी विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए परम विशिष्ट सेवा मेडल लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा ने कहा कि देश सेवा की भावना हमारे युवाओं के अंदर है। शेखावटी इलाका देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में सेना में बडी संख्या में जवान के तौर पर जाने वाले युवाओं और उनके कौशल के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अब शेखावटी इलाके के लाखों युवाओं को सेना में जवान ही नहीं, बल्कि अधिकारी के तौर पर शामिल होने के लिए जिस स्तर के प्रशिक्षण की जरूरत होगी, उसके लिए अगले शैक्षणिक सत्र से श्री जेजेटी युनिवर्सिटी में स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाएगा। युनिवर्सिटी प्रशासन के साथ मिलकर बेहतरीन फैकल्टी, पाठ्यक्रम और संसाधन के तौर युवाओं को एनडीए व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के हिसाब से तैयारी करवाई जाएगी। ऐसा होने से इलाके के युवाओं को जयपुर व दूर-दराज शहरों में तैयारी के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शेखावटी इलाके के भविष्य में बडी संख्या में युवा सेना के तीनों दल में अधिकारी के तौर पर अपनी अलग ही छाप छोडने के लिए तैयार किए जाएंगे। उन्होंने ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रतिभागिता के लिए आए खिलाडियों से आह्वान किया कि वो अपने जीवन में कडी मेहनत करें और अपनी क्षमता के आधार पर सफलता के उच्च स्तर को छूकर देश का नाम रोशन करें।

युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशभर से आए सैंकडों खिलाडियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य किस प्रकार से उज्ज्वल हो, इसके लिए युनिवर्सिटी निरंतर कदम उठा रहा है। उन्होंने खिलाडियों को खेल भावना के अनुरूप और अपनी टीम के हित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि आज भारत दुनिया में युनिवर्सिटी गेम्स में भारत अपनी प्रतिभाओं के बलबूते पर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। श्री जेजेटी युनिवर्सिटी ने आज खेल क्षेत्र में अपना दम दिखाते हुए न केवल 2 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है, बल्कि एशियाड में भी स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला के मार्गदर्शन में उपलब्धियों के सफर को रफ्तार देने के लिए प्रतिभाओं को तराशने का बड़ा मंच युनिवर्सिटी को बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर युनिवर्सिटी के ब्रांड एम्बेसडर प्रख्यात गायक रामकेश जीवनपुरिया, अमित ढुल व एमके मकराना ने देशभक्ति से लेकर युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति जिम्मेदार बनाने पर शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके उपरांत अतिथियों ने डॉ विनोद कुमार दुर्गादत्त टिबडेवाला खेल संकुल में पूल बी के पहले मुकाबले के लिए अन्ना युनिवर्सिटी चेन्नई और कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र युनिवर्सिटी जलगांव के कप्तान, खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का टॉस करवाया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजीत कुमार, परामर्श समिति सदस्या डॉ मधु गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव व चौम्पियनशिप के आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार, निदेशक अनुसन्धान डॉ एसके यादव, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, शारीरिक शिक्षा विभाग प्राचार्य डॉ मनोज गोयल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर के खेल बोर्ड सचिव डॉ राजेश ढाका, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नवलगढ़ प्राचार्य डॉ अरविंद महला, डॉ नरेश बूरी व विभिन्न युनिवर्सिटीज के आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षक व प्रबंधक, विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button