एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कलेक्ट्रेट में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। तारानगर की राजकीय एमजेडी कॉलेज में विज्ञान भवन के निर्माण की मांग को लेकर उनके द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तारानगर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे का विरोध भी हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एम जे डी कॉलेज की प्राचार्य पर विधायक के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि तारानगर के राजकीय एमजेडी कॉलेज में विज्ञान भवन की हालत जर्जर है जो बारिश के मौसम में कभी भी धाराशाही हो सकता है। पिछले 5 दिनों से तारानगर में नए भवन निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। लेकिन कल 31 जुलाई को उनको कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया तथा कुछ कार्यकर्ताओं पर अनैतिक व्यवहार का झूठा आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया। ज्ञापन में बताया गया कि वहां की प्राचार्य स्थानीय विधायक के दबाव में काम कर रही है। ज्ञापन के जरिए चेतावनी दी गई, यदि नया विज्ञान भवन नहीं बनवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर मुकेश यादव, शिल्पा सोनी, कमल कुमार, हिमांशु, वरुण शर्मा, दीप सिंह गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।