अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी के नेतृत्व में
सीकर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को उप जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर के सेफ केयर अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी मशीन, सोनोग्राफी से संबंधित संधारित समस्त रिकॉर्ड का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में सहायक लेखा अधिकारी बजरंग लाल बगड़िया, पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया साथ थे। सोनोलॉजिस्ट डॉ सीमा चौधरी एवं स्टाफ नर्स विनोद कुमारी के द्वारा संबंधित समस्त रिकॉर्ड निरीक्षण टीम को उपलब्ध करवाएं ।