स्थानीय सुजानगढ़ नगरपरिषद कार्यालय पर बुधवार दोपहर बाद सफाईकर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बड़ी संख्या में पुरूषों-महिला सफाईकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए बाबू धनराज पर कर्मचारियों को परेशान करने के आरोप लगाये। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुराने सफाईकर्मचारियों का एरियर बकाया चल रहा है जबकि नए कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के बाद नगरपरिषद आयुक्त के छूट्टी पर होने के चलते सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपते वक्त मास्टर दाऊद काजी, दिलीप धवल, पूनमचंद, सुखदेव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। ज्ञापन में 22 जनवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होने की सूरत में झाडू डाउन आंदोलन की चेतावनी दी गई है।