झुंझुनूताजा खबर

क्या झुंझुनूं एकमात्र ऐसा जिला है जहां चुनाव 7 मई को ?

देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख तय हो गई है। आचार संहिता भी लग गई है। राजस्थान में दो चरणो में चुनाव होगा। पहले चरण में 29 अप्रैल तथा दुसरे चरण में 6 मई को होगा। लेकिन झुंझुनूं एकमात्र ऐसा जिला है जहां चुनाव 7 मई को होगा ये हम नहीं कह रहे है शहर में कलेक्ट्रट सर्किल व मण्डावा रोड़ पर लगे निजी संस्थाओं के बडे-बडे हॉर्डिगस-बैनर कह रहे थें। हॉर्डिगस पर छपे संदेश जनता को चुनाव के प्रति जागरूक कर रहे है या भ्रमित यह आमजन की समझ से परे है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार राजस्थान के 12 जिलों में 6 मई 2019 को चुनाव होना तय किया है। लेकिन झुंझुनूं जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहों पर अपने प्रचार में जुटे निजी संस्था झुंझुनंू में 7 मई को लोकसभा चुनावो में मतदान करने की लोगो से अपील के होल्डिंग लगा रखे है। मतदान की तारीख 6 मई है या 7 मई होल्डिंग देख लोगों कंफ्यूज कर रखा था ओर सबसे बड़ी बात हॉर्डिग पर जिला निर्वाचन अधिकारी झुंझुनूं द्वारा जनहित में जारी का संदेश प्रशारित कर रखा है। जहां प्रशासन चुनाव के लिए सतर्क नजर आ रहा है और आमजन से शत-प्रतिशत मतदान की अपील कर रहे है। वहीं ऐसे हॉर्डिग को देखकर प्रशासन की घोर लापरवाही भी सामने आ रही है और यह भी समझ से परे है की आमजन को इन हॉर्डिगों के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते है। इन हॉर्डिगों के माध्यम सें मतदान दिवस की आड़ में अपनी फर्म के प्रचार में जुटे निजी व्यापारी आम जन को गुमराह कर रहे है। निजी संस्थाओ ने चुनाव के लिए कम अपनी संस्थाओं के लिए प्रचार प्रसार की जल्दबाजी में चुनाव की तारीख भी भुल गये। ये हॉर्डिग ऐसी जगह पर लगाया गया है जो शहर का सबसे व्यस्तम क्षेत्र माना जाता है यहां लगभग सभी सरकारी कार्यालय है। हजारों की तादात में लोगो का आवगमन रहता है।
खबर मिलने पर प्रशासन आया हरकत में – हॉर्डिगस पर 7 मई के चुनाव के प्रचार की सूचना मिलने पर प्रशासन ने आनन फानन में 7 मई को हटाकर 6 मई कर दिया।
वहीं बात करने पर जिला कलेक्टर ने कहा की संस्थाओं ने आनन फानन में 6 मई की जगह 7 मई लिखवा दी। लोगो को गलत मैसज ना हो इसलिए 7 मई की जगह 6 मई की चीट लगवा दी है। मंगलवार को त्रूटीपूर्ण हॉर्डिगस को हटाकर नई डिजाईन में लोकसभा चुनाव की तारीख के हॉर्डिगस लगवा दिये जायेंगे।
फोटो केप्सन-25
फोटो केपसन-26

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button