झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

सूरजगढ़ में मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] कस्बे के जीवेम समूह द्वारा संचालित पालीराम बृजलाल उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के बाद मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय में संपूर्ण क्षेत्र में नायाब एवं सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता को लगातार साबित किया है। विद्यालय कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने बताया की विज्ञान संकाय में दीपिका ने 92.40, नीलम यादव 91.80, रितु राव ने 91.20, कोमल 90, भूपेंद्र यादव ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं वाणिज्य संकाय में सोनल भाटी ने 90.80, व तनवीर पठान ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यालय में लागू पेश प्रोग्राम एवं आर पी टी एस परीक्षा प्रणाली को सफलता का वरदान बताया यह पेश प्रोग्राम सिस्टम जीवेम की सफलता का गुरु मंत्र है। सभी अभिभावको एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए विद्यालय के ट्रस्टी एवं शिक्षा समिति के सचिव सेवाराम गुप्ता, जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, एमडी नीरजा मोदी, एजुकेशन डायरेक्टर आशुतोष मोदी, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, ने अभिभावको एवं विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेद सिंह पूनिया, हेडमिस्ट्रेस मोनिका दडिया ने विद्यार्थियों का माला मिठाई खिलाकर सम्मान किया।मौके पर समस्त स्टाफ सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button