टिड्डियों के हमले के बाद
झुंझुनू, सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में टिड्डियों के हमले के बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने क्षेत्र का दौरा किया और इफेक्टेड जगहों पर जाकर निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने यहां के किसानों से मुलाकात की और उनके खेतों में खड़ी फसलों के हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस संकट की घडी में जिला प्रशासन उनके साथ है और किसानों की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र के देवरोड़, जीणी, भगीना, काजड़ा गांवो का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियो से कहा कि वे टिड्डियों के मामलें में अलर्ट मोड पर रहे और ठोस कार्य योजना के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ राजेंद्र लांबा को निर्देश दिए कि वे इन क्षेत्रों में फायर बिग्रेड से स्प्रे करवाने की कार्यवाही करें, ताकि इससे और अधिक होने वाले नुकसान को रोका जा सकें। इस अवसर पर एसडीएम अभिलाषा सिंह, तहसीलदार बंशीधर योगी, रणवीर चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।