ताजा खबरसीकर

उपखंड अधिकारी कार्यालय में निकला साँप

कोबरा मैन सैनी ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान वाइल्डलाइफ एंड नेचर सोसाइटी ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सहित 10 साँपो को सुरक्षित रेस्क्यू करके आमजन को सर्पभय से मुक्त किया । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को उपखंड अधिकारी कार्यालय में एक सांप घुस गया, जिसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ, सर्पमित्र, मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर कैलाश चंद सैनी को मिली । सैनी अपनी टीम बुद्ध प्रकाश सैनी,पंकज वर्मापूर्व पार्षद ,जालिमसिंह के साथ कार्यालय पर पहुंच कर कैट स्नेक बिल्ला साँप को सुरक्षित रेस्क्यू किया । इसी तरह अमरचंद सैनी वार्ड नं 32 के घर से एक बिग साइज ब्लैक रॉयल सांप ,मानासी गांव से एक बिग साइज ब्लैक रॉयल साँप , जयराम धूत के घर से कोबरा साँप , वार्ड नं 35 ज्ञान कंवर के घर कोबरा साँप ,दिनवा गांव से एक कोबरा साँप, रामावतार सैनी , बजाजो के कुएं के पास के घर से एक कोबरा साँप, मान सिंह शेखावत कुमास के घर से कोबरा साँप एवं मोदी यूनिवर्सिटी कैंपस से 2 मॉनिटर लिजार्ड को सुरक्षित रेस्क्यू करके वन विभाग के निर्देश पर जंगल मे छोड़ दिया गया ।

Related Articles

Back to top button