ताजा खबरसीकर

सीकर जिले में 6 नए कोरोना पॉजीटिव

जिले में पॉजीटिव की संख्या 324 हुई

सीकर, जिले में आज गुरूवार को छह नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से फतेहपुर ब्लॉक में चार और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में दो व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की कुल संख्या 324 हो गई है। इनमें से 260 व्यक्ति माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्यों से जिले में आए थे। वहीं 217 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है और 102 उपचाराधीन है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आज गुरूवार को फतेहपुर क्षेत्र में तिहावाली गांव में मुंबई से आया 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया हैं। वहीं रामगढ सेठान के वार्ड दो में दिल्ली से आई 12 वर्षीय किशोरी, फतेहपुर के र्वाड 38 में झुंझुनूं से आई 45 वर्षीय महिला और 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र के ढाणी काला वाली आभावास निवासी एक 49 वर्षीय महिला जयपुर के निजी अस्पताल में अस्थमा का इलाज करवाने के लिए गई थी, जो जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। टीबावाली ढाणी फुटाला में दिल्ली से आया 27 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्यवाही की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति कि ट्रेवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button