झुंझुनूताजा खबर

ओपन मिनी मैराथन की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन

फिट इंडिया – हैल्दी इंडिया का स्लोगन दिया

झुंझुनू, 9 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे जीवेम एजुकेशन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित की जा रही झुंझुनूं ओपन मिनी मैराथन की तैयारियों के लिए एक विषेश मीटिंग का आयोजन विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मण्डपम में किया गया। जानकारी देते हुए जीवेम चेयरमैन डाॅ दिलीप मोदी ने बताया कि जीवेम समूह की झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित विद्यालयों के पदाधिकारियों तथा लगभग 600 सदस्यों की टीम के साथ मैराथन से संबन्धित समस्त बिन्दुओं पर विषेश चर्चा की गई। मीटिंग में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा संपूर्ण मैराथन रूट का पूरा विवरण दिया गया। मैराथन के सफलतम आयोजन के लिए विभिन्न ड्यूटियां आंवटित की गई। इस अवसर पर जीवेम टीम तथा धावकों को उत्साहित करने के लिए ‘‘फिट इंडिया-हैल्दी इंडिया’’ का स्लोगन भी मैराथन के लिए दिया गया।डाॅ मोदी ने बताया कि 9 दिसम्बर को ही मैराथन दौड़ प्रारंभ होने के बाद एक विषेश वाहन रैली भी मैराथन रूट पर निकाली जाएगी जिसमें मैराथन के विशिष्ट अतिथिगण खुले रथ में सवार होेकर बैंड की मधुर धुन के साथ मैराथन रूट से होकर मैराथन समापन स्थल पर पहुंचेंगे तथा मैराथन दौड़ने वाले धावकों का उत्साह वर्धन करेंगे। गौरतलब है कि मैराथन के लिए 6 दिसम्बर सांय तक 1500 पंजीकरण हो चुके हैं।मैराथन रूट के बारे में जानकारी देते हुए मैराथन निदेषक आकाश मोदी ने बताया कि मैराथन के संपूर्ण रूट पर अनेक स्वागत द्वारा बनाए गए हैं जिन्हें चार विभिन्न ज़ोन में बांटा गया है। ग्रीन, रेड, ब्लू एवं औरेंज जा़ेन में धावकों के लिए चार चैक प्वाईंट्स बनाए गए हैं जहां धावक एक ज़ोन से दूसरे ज़ोन में प्रवेष करने का टोकन प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त पूरे मैराथन रूट पर विभिन्न फसर््ट ऐड तथा मेडिकल एवं वाॅटर प्वाईंट्स बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सीबीएसई के मार्गदर्शन में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत जीवेम एजुकेशन इस ओपन मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जो राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल से प्रारंभ होकर रोड़ नम्बर एक होते हुए कलेक्टर निवास के सामने से पीरू सिंह सर्किल से रोड़ नम्बर 3 से रिलायंस पैट्रोल पंप के सामने से बाकरा मोड़, गुढ़ा मोड़, गोलाई मोड़, पंचदेव सर्किल से खेमीशक्ति मंदिर के आगे से विज्डम सिटी के सामने से समसपुर के समीप स्थित प्रस्तावित सरकारी मेडिकल काॅलेज के भूखण्ड पर समाप्त होगी।इस अवसर पर झुंझुनूं में सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति करवा कर संपूर्ण जिले का गौरव बढाने वाले झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला एवं जिला कलेक्टर रवि जैन का अभिनन्दन एवं सम्मान किया जाएगा। इस संपूर्ण आयोजन में पूरा जिला प्रशासन सभी व्यवस्थओं को चाक-चैबन्द कर रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग का इसमें विषेश सहयोग है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी इसके साथ एक थीम का रूप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button