झुंझुनूताजा खबर

चंवरा बनेगा डिजिटल विलेज

झुंझुनूं जिले के चंवरा गांव को डिजिटल बनाने की कडी में 9 अगस्त को गांव के उचित मूल्य के दुकानदारों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों सहित अन्य दुकानदारों को डिजीदोस्त डिवाईस दी जाएगी, ताकि ग्रामीण बिना नकदी के लेनदेन कर सकें। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बी.एस. शेखावत भी शिरकत करेंगे। बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक भरत पोद्दार ने बताया कि भारत सरकार की नकदी रहित लेन-देन नीति को सफल बनाने के लिए नेचुरल सोफ्टवेयर कम्पनी के सहयोग से सभी उचित मूल्य के दुकानदारों, ग्राम सेवा सहकारी समितियों सहित अन्य दुकानदारों को डिजिदोस्त नामक डिवाईस दी जाएगी, जिससे सभी ग्राहक डिजीदोस्त कार्ड के माध्यम से लेन-देन कर सकेंगे। इस दौरान वित्तीय साक्षरता का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button