चुरूताजा खबर

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है – राजेन्द्र राठौड़

चूरू, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को चूरू पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ओडीएफ निरन्तरता एवं माहवारी सुरक्षा प्रबंधन विषय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने स्वच्छता अभियान में आम आदमी को जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है, अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी की भूमिका आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभियान के द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल कचरे के प्रबंधन हेतु सरकार द्वारा 40 लाख रुपये की कार्य योजना स्वीकृत की गई है जिसके तहत जिले की 115 कार्य योजना स्वीकृति हेतु अनुमोदित है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि ग्राम पंचायत गुणवता के साथ कार्य करवाएं। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू जिला राज्य का तीसरा ओडीएफ जिला है तथा स्वच्छता में निरन्तर अच्छा कार्य कर रहा है इसीलिए जिले को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। विक्रम सिंह कोटवाद ने स्वच्छता में गुणवत्ता से कार्य करने का आह्वान किया। जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) श्यामलाल शर्मा ने जिले में स्वच्छता अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। कार्यशाला में जिला उप प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी व आशा, राजीव बारी, विकास अधिकारी, धांधू सरपंच जयप्रकाश शर्मा, के.आर.सी. के प्रशिक्षक डा.ॅ रविन्द्र बोस एवं उनकी टीम सदस्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button