झुंझुनूताजा खबरशेष प्रदेश

आरटीआई के तहत मांगी सूचना नहीं देने पर सूचना आयोग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को किया नोटिस जारी

झुंझुनू/कोटा, आरटीआई के तहत मांगी सूचना नहीं देने पर राज्य सूचना आयोग ने कोटा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर व्यक्तिशः या अधिकृत प्रतिनिधि के उपस्थित हो स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चौधरी ने आरटीआई के तहत कोटा पुलिस प्रशासन से वहां कोचिंग विद्यार्थियों के आत्महत्या प्रकरण से संबंधित सूचनाएं चाही थी। सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी के अनुसार कोटा पुलिस के सूचनाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से वांछित सूचनाएं नहीं देकर भ्रामक जानकारियां दी गई। इस पर अपीलार्थी चौधरी ने प्रथम अपील अधिकारी पुलिस अधीक्षक कोटा के पास अपील की। प्रथम अपील अधिकारी ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिए गए जवाब को मध्यनजर रखकर भी निर्णय दिया गया और सूचना देने से इंकार कर दिया। इस दिए गए निर्णय से भी असंतुष्ट चौधरी ने द्वितीय अपील अधिकारी पदेन मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयोग जयपुर को अपील की। अपील और आवेदन के अवलोकन के बाद आयोग ने कोटा पुलिस के लोक सूचना अधिकारी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया है।

यह है मामला : मूल रूप से झुंझुनूं के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चौधरी ने 01 जनवरी 2024 को आरटीआई के तहत बिंदूवार सूचनाएं मांगी थी। इसमें चौधरी ने कोटा में आत्महत्या कर रहे बच्चों से संबंधित व्यवस्थाओं पर बिंदुवार जानकारी चाही थी। जिस पर विभाग ने जानकारी देंने से तो मना किया ही बल्कि कानून की भी सही व्याख्या नही की। इस पर चौधरी ने प्रथम अपील की, जिसमे भी पुलिस अधीक्षक ने बचाव करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के जवाब को सही माना। इस पर अपीलार्थी ने राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया। अब आयोग ने पूरा स्पष्टीकरण मांगा है।
चौधरी ने इससे पहले भी कोटा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को भी पत्र लिखा था और इस पर चिंता व्यक्त थी लेकिन इस पर कुछ नही हुआ। वहीं चौधरी ने राज उच्च शिक्षा विभाग के खिलाफ भी इन्हीं बच्चों के संबंध में राज्य सूचना आयोग में अपील की हुई है। जिसमे कोटा में पंखों में लगे हेंगिग डिवाइस, प्रशासन के द्वारा आत्महत्या के प्रकरणों को रोकने के लिए उठाने वाले कदम, गाइडलाइन की पालना से संबंधित सवाल पूछे थे। यह भी विदित है कि हाल ही में विभिन्न समाचार पत्रों के द्वारा वहां अवलोकन करने पर बहुत ज्यादा अनियमितता मिली। जो प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोलती है।

यह मांगी सूचनाएं : चौधरी ने कोटा के पुलिस प्रशासन से वहां आत्महत्या कर रहे बच्चों के संदर्भ में बिंदुवार सूचना मांगी थी।

  1. कोटा शहर के कोचिंगों में अध्यनरत विद्यार्थी जिन्होंने सन् 2023 में आत्महत्या की, उन बच्चों की कुल संख्या कितनी है?
  2. आत्महत्या करने वाले कितने बच्चों के पास सुसाइड नोट पुलिस को प्राप्त हुआ?
  3. आत्महत्या करने वाले बच्चों के पास जो सुसाइड नोट मिले उसकी फोटो प्रति उपलब्ध कराई जाए।
  4. सभी आत्महत्या करने वाले बच्चों के मामले में पुलिस के द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की फोटो प्रति उपलब्ध कराएं।
  5. पुलिस प्रशासन के द्वारा आत्महत्या रोकने के लिए किए गए प्रयासों को बताइए।
  6. 2023 में आत्महत्या करने वाले सभी बच्चों के मामले में दर्ज प्रकरण संख्या की सूची उनके नाम सहित उपलब्ध करें

Related Articles

Back to top button