चुरूताजा खबरपरेशानी

राजलदेसर की सफाई व्यवस्था चल रही है रामभरोसे

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लगाए जनरेटर ने तोड़ा दम

राजलदेसर (सुभाष प्रजापत ) राजलदेसर कस्बे के वार्ड संख्या 30 व 31 में नगरपालिका द्वारा संचालित पंप हाउस करीब डेढ़ महिने से खराब है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाया गया है, लेकिन वह भी नहीं चल रहा। अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी उदासीनता बरत रहे हैं तथा कस्बे की सफाई व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। ऐसे में आए दिन नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे राहगीर, वाहन चालक काफी परेशान है। ऐसा ही नजारा शनिवार को अंजनी माता मंदिर मार्ग पर देखने को मिला, जहां पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ गया। जबकि उक्त मार्ग पर तीन मंदिर होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है तथा सबसे ज्यादा इस समस्या से विद्यार्थी वर्ग प्रभावित हुआ है।

Related Articles

Back to top button