चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

एक बार फिर क़ाबिल ए तारीफ़ ऑपरेशन कर मरीज को दी राहत

चिड़ावा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने

चिड़ावा, [रमेश रामावत ] चिड़ावा के सरकारी हॉस्पिटल में सुविधाओं का अभाव होते हुए भी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ओर उनकी टीम लगतार सफल ऑपरेशन किये जा रही है। जो कि क़ाबिल ए तारीफ तो है ही साथ मे समाज के अंदर सरकारी हस्पतालो के लिए पनप रही विचार धारा भी बदलेगी । चिड़ावा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि आज डॉक्टर मनोज जानू के पास चिड़ावा निवासी पंकज सैनी आया जो कि पाइल्स रोग से पीड़ित था उसके बाद जाँच की गई तो पता चला कि मरीज पंकज की हालत नाजुक थीं ज्यादा मात्रा में खून बह रहा था मरीज का पाईल्स का ऑपरेशन वक़्त रहते करना जरूरी था । उसके बाद सर्जन डॉक्टर मनोज जानू ओर डॉक्टर विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर पाइल्स का सफल ऑपरेशन चिड़ावा के सरकारी हस्पताल में किया । डॉक्टर मनोज जानू ने बताया कि पंकज का ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा अब किसी तरह का कोई ख़तरा नही है मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है दो दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी जायेगी । आपको बता दे कि डॉक्टर जितेंद्र यादव व डॉक्टर मनोज जानू ने अपनी टीम के साथ कुछ दिन पहले भी इसी अस्पताल में एक महीला के पेट का जटिल ऑपरेशन कर जान बचाई थी महिला मरीज के पेट मे अपेन्डिक्स जो कि पूरी तरह गल चुका था समय रहते ऑपरेशन नही होता तो मरीज की जान पर भी बन सकती थी । ऑपरेशन टीम में सर्जन डॉ मनोज जानू ओर अनीतिश्या डॉक्टर विजय कुमार व मेल नर्स महेश गजराज, सुनील कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button