झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पांच महिने से जोधपुरा में आठ इंच का बोर पड़ा है खुला कभी हो सकता है बड़ा हादसा

जोधपुरा की ढ़ाणी देगाला में पाच महिने से टयूबवैल के आठ इंच का बोर खुला  पड़ा हुआ है। उदयपुरवाटी महगाई रथ संयोजक के के सैनी ने बताया कि महगाई रथ भ्रमण के दोरान प्राप्त शिकायतों पर किसान व ग्रामीणों ने खुले बोर को बंद करवाने के लिए समस्या बताई थी। इसी समय पीएचडी एईन को अवगत भी करवा दिया था लेकिन पांच महिने बितने के बाद भी खुले बोर को बंद नही किया गया। जोधपुरा सडक़ के किनारे बोर होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि आठ महिने के लगभग पहले टयूबवैल में मोटर व पाईप लाईन टूटकर निचे चली गई थी। लाईन व मोटर निकालने के लिए विभाग के ठेकेदार ने प्रयास भी किये लेकिन मोटरव पाईप लाईन नही निकली। इसके बाद से ही बोर खुला पड़ा हुआ है। टयूबवैल में पानी भी बहुत था। ग्रामीणों ने टयूबवैल के बोर को ढकवाने की मांग जलदाय विभाग से की है। इस दोरान पंच रामेश्वरलाल, सेडूराम, संदीप मीणा, घूड़ाराम, कानाराम, ख्यालीराम, मकेश किशोरपुरा,इन्द्रराज आदि मौजुद थे। –

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button