झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

आदर्श बाल निकेतन स्कूल में

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के चूणा चौक स्थित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में बुधवार को अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय स्कूल प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी सदस्य डॉ.डी.एन.तुलस्यान, प्रिंसिपल ए.के.शर्मा एंव को-आर्डिनेटर विनोद हिसारिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सभी बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे। विद्यालय प्रिंसीपल ए. के. शर्मा ने स्वागत भाषण के माध्यम से पधारे हुए अतिथिगणों का स्वागत किया तथा बताया कि कक्षा 5 वीं में विद्यालय से कुल 39 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से बोर्ड द्वारा जारी परीणाम में 7 बच्चों ने ए प्लस ग्रेड, 28 बच्चों ने ए ग्रेड तथा 4 बच्चों ने बी ग्रेड हासिल की है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ए. के. शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक अच्छा परिणाम है और इसमें बच्चों व पढ़ाने वाले अध्यापकों की मेहनत जुड़ी है। अगर इसी लगन व मेहनत से बच्चा लगा रहे तो वह निश्चित रूप से लक्ष्य तक पहुंच जाता है। साथ ही कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी किया गया और इन कक्षाओं में प्रथम, द्वितिय, तृतीय रैंक हासिल करने वाले बच्चों को भी बधाई दी साथ ही कक्षा 9 वीं, 11 वीं एवं 5 वीं के कक्षा अध्यापकों ने भी अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनको निरन्तर आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कक्षा 5 में बोर्ड परीक्षा परिणाम एंव कक्षा 9 एंव 11 के परीक्षा परिणाम के आधार बच्चों को तिलकार्चन कर मिठाई खिलाकर माला पहनाकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button