ताजा खबरसीकर

उपखंड अधिकारी ने किया स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र शिविर का निरीक्षण

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ दाँता के तत्वावधान में डी एल ईडी ग्रुप प्रशिक्षण शिविर स्थान स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बनाथला में 11 से 17 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर संचालक पी. डी. कुमावत व रामलाल चौधरी ने बताया कि श्री महावीर शिक्षक प्रशिक्षण कि. रेनवाल, शेखावाटी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीटयूट लोसल व श्री रघुनाथ शिक्षक प्रशिक्षण संस्था रामगढ़. के एस. टी. सी. छात्राध्यापको का ग्रुप प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी गोविन्द सिंह भीचर ने प्रातः शिविर निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को स्काउटिंग गतिविधि से स्वालंबन की भावना पर अपने उद्‌बोधन से प्रेरित किया। दांतारामगढ़ पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत बनाथला के सरपंच छीतर मल लोरा व मगनपुरा के सरपंच सुरेश वर्मा ने साफा व माला पहनाकर सम्मानित व स्वागत किया। प्रशिक्षण केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा प्रधानाचार्य बाय। सहायक जिला कमिश्नर सुरेश शर्मा प्रधानाचार्य बनाथला , सहायक सचिव फूल मोहम्मद, कोषाध्यक्ष छीतर मल, स्काउट से नि मालीराम स्वामी, प्रहलाद शर्मा, हनुमान प्रसाद , गाइडर प्रशिक्षक मैडम परमेश्वरी चारण, रुक्मिणी कसाना, पूजा, लता शर्मा, सर्विस रोवर्स संजय वर्मा, मनोज, अंकित, पीताम्बर, दिनेश, ने अगवानी की व छात्राध्यापको ने गार्ड ऑफ ऑनर दिए। प्रशिक्षण केन्द्र पर केन्द्रीय रसोई कक्ष की व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी ने आश्वासन देते हुए पूर्व मे केंद्र पर सहयोग करने वाले भामाशाहो को धन्यवाद दिया। झंड़ारोहण के अवसर पर सभी प्रशिक्षकों ने व्यक्तिगत मुलाकात की और प्रभारी कमिश्नर रजनीश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button