ताजा खबरविशेषवीडियोसीकर

Video News – बड़ी कार्रवाई : एक दुकान के गोदाम से पौने दो क्विटंल पोलीथिन बरामद, दुकानदारों में मचा हडकंप

सूचना मिलने के बाद दुकानदारों में मचा हडकंप, दुकाने की बंद

प्रशासन ने दी हिदायत : दुकान पर किसी भी तरह प्लास्टिक यूज नहीं करें

दांतारामग, [प्रदीप सैनी ] केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार द्वारा भी 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के बाद जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के आदेश की पालना में बुधवार को दांतारामगढ़ एसडीएम राजेश मीणा के निर्देशन में तहसीलदार विपुल चौधरी ने पुलिस टीम के साथ दांता में किराणा दुकान के गोदाम में छापा मारकर 170 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त कर कार्रवाई की। व्यापारी ने अपनी दुकान के गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक की थैलियां छिपा रखी थी। संबंधित दुकानदार को हिदायत दी गई भविष्य में प्लास्टिक कैरी बैग्स का प्रयोग नहीं करे। प्रशासन की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद दुकानदारों में हडकंप मंच गया। अधिकतर दुकानदारों ने दुकाने बंद की। प्रशासन ने हिदायत दी है कि दुकान पर किसी भी तरह प्लास्टिक यूज नहीं करें। इस मौके पर राजस्व टीम के पटवारी सुनील, रीडर गजेंद्र सिंह, हरलाल कुलरिया तथा पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button