झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट का भव्य शुभारंभ, स्कॉलरशिप एग्ज़ाम कल

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट का भव्य शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अशोक सिंह बडागाँव, डॉ॰ विजय झाझड़िया, रामनिवास डुडी प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल कालेर, संस्थान निदेशक निर्मल कालेर, सीईओ विजय मूँड, राजकुमार जाखड़, संस्थान चेयरपर्सन सावित्री कालेर व लक्ष्मी कालेर द्वारा फीता काटकर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया। बच्चों के लिए नीट, आईआईटी,जेईई ओलंपियाड आदि की तैयारी करवाई जाएगी।

संस्थान निदेशक निर्मल कालेर व कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड ने बताया कि साथ ही स्कॉलरशिप एग्ज़ाम कल दिनांक 31 मार्च को 9 विभिन्न केंद्रों पर एकलव्य स्कॉलरशिप की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।परीक्षा रविवार को झूंझूनू, सिंघाना, चिड़ावा,बगड़,नवलगढ़, मालसीसर, गूढ़ागौड़जी, मंडावा एवं चूरु के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी । जिन बच्चों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वो निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निश्चित दिन जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर परीक्षा में भाग ले सकते हँ।इसमें भाग लेने वाले बच्चों के लिए 90 प्रतिशत से अधिक स्कॉलरशिप का प्रावधान रखा गया है ।इस अवसर पर प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल कालेर ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में तथा भविष्य निर्माण के लिए ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान समय समय पर करता रहता है ।शुभारंभ अवसर पर अभिभावकों का ख़ासा उत्साह देखा गया । इस अवसर पर स्वामणी प्रसाद भी रखा गया । इसी के साथ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वर्षभर की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की गई एवं उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाया गया। संगोष्ठी के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को छात्र.छात्राओं के पठन.पाठन के बारे में बताया गया। छात्र.छात्राओं को शिक्षा में अहम योगदान के लिए अभिभावकों द्वारा सुसंगत दिनचर्या अपनाने, बच्चे के साथ संवाद करने और उनकी तत्परता बरतने को भी कहा गया। शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी एक ऐसा माध्यम है जो बच्चे के हर पहलू का ज्ञान कराने में आवश्यक है। बच्चों की कमियों को दूर करके उसको विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों का विचार विमर्श अत्यंत आवश्यक है। दोनों का योगदान बच्चे के भविष्य निर्माण में अत्यंत आवश्यक है इसलिए इनका आयोजन विद्यालय समय.समय पर करता रहता है। एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा ने कहा कि अभिभावक एवं शिक्षक दोनों को मिलकर बच्चों की हर समस्या का हल खोजना होगा। प्रिंसिपल महेंद्र सैनी ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवम् उन्हें विद्यालय से सम्पर्क बनाए रखने के लिए कहा। इस अवसर पर संस्थान चेयरपर्सन सावित्री कालेर, लक्ष्मी कालेर व सभी प्रिंस करिअर इंस्टीट्यूट की फैकल्टी देवेंद्र सैनी, आनंद कुमार, रामप्रकाश, श्रीपाल ढेवा, बलकेश कुमार, संदीप कुमार, केशव बांगड़, राजेश पटेल, मनीष शर्मा तथा सभी स्कूल स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button