झुंझुनूताजा खबर

नरेगा में तफरी करने वालों को निजी खेतों पर काम दिया जायेगा

रामनिवास जाट द्वारा सघन निरीक्षण करने पर

झुंझुनूं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट द्वारा ग्राम पंचायत चुड़ैला, बिरमी, शेखसर, नयासर के नरेगा कार्यों का सघन निरीक्षण करने पर पाया गया कि नरेगा में काम मांगने वालों में से 30 प्रतिशत लोग केवल हाजिरी दर्ज करवाकर वजीफा लेने की नीयत रखते हैं। इन ग्राम पंचायतों में रास्ता दुरुस्तीकरण के नाम पर वर्षो से चालू रास्तो पर पोली मिट्टी डालकर आवागमन में बाधा पैदा की जा रही है। सुबह 9 बजे भी 30 प्रतिशत लोग कार्यस्थल पर बैठे पाये गये, जबकि केवल महिलाएं काम कर रही थी। कि इस स्थिति में सुधार लाने के लिये जोहड़ खुदाई तथा चालू रास्तों पर मिट्टी बराबर करने वाले कामों को 1 जुलाई से बंद कर कार्यस्थलों पर आराम करने वाले श्रमिकों को निजी खेतों में चल रहे समतलीकरण, कुण्ड निर्माण तथा वृक्षारोपण के कार्यों पर शिफ्ट करने के निर्देश सभी विकास अधिकारियों को दिए गये है।

Related Articles

Back to top button