झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

जिला कलेक्टर ने ढाई घंटे से भी अधिक समय तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

आमजन की शिकायत पर तुरन्त लिया एक्सन

झुंझुनूं, जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि शहर के सौंदर्य करण के लिये कार्य करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अधिकारी एक दूसरे पर काम थोपकर अपनी जिम्मेदारी से बचे नहीं। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल और सामन्जस्य से कार्य कर,ें तो शहर के विकास को गति मिल सकेगी। उन्होंने मंगलवार को करीब ढाई घंटे से भी अधिक समय तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर जब पंचदेव मंदिर के निकट न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड पंहुचे तो वहां एक यात्री ने विश्राम गृह में लगे वाटर कूलर में पानी नहीं आने तथा करंट मारने की शिकायत की। जिस पर जिला कलक्टर तुरन्त वाटर कुलर के नजदीक पंहुचे और स्वयं ने नल को दबाकर पानी आने की पुष्टि की। यहां पर उन्होंने पानी के कनेक्शन जल्द देकर पानी आपूर्ति के लिए संबंधित को निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परमवीर पीरू सिंह स्कूल के पास बने नवनिर्मित नाले के टूटने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसे वापस से सही मापदण्डों के अनुसार बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीरू सिंह सर्किल के पास इंटरलॉकिंग करने, शहीद पीरू सिंह की मूर्ति स्थल पर फोक्स लाईट लगवाने, सर्किल के चारो तरफ रखी अस्थाई टे्रफिक गुमटी हटवाने, यहां पर फूटपाथ पर रखी स्थाई यातायात गुमटी के सौंदर्यकरण करने तथा सर्किल की टूटी हुई बाउण्डी को ठीक करने, तीन नम्बर रोड स्थित बडे नाली की नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान शहर में जगह-जगह लगे अवैध पोस्टर, बैनर तथा होर्डिग्स हटवाने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त को दिये। उन्होंने अवैध रूप से लोगों द्वारा जगह-जगह लगाये गये साईन बोर्ड भी जब्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गणेश मंदिर के पास टूटी हुई सड़क, राणी सती मंदिर के पास बनाई जा रही नई सीसी सड़क की अच्छे से पानी की तराई करने, मोतीलाल कॉलेज के सामने की सड़क का डब्लूएम करके पेचवर्क करने, अहिंसा सर्किल के पास फूटपाथ बनाने, सर्किल के बीच में लगे पोल को हटवाने, सगीरा सर्किल के पास लगे ट्रांसफार्मर को पीछे करने तथा वहां लगे पीपल के पेड को हटवाकर रोड बनवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर रवि जैन ने एक आमनागरिक की शिकायत पर नगर परिषद आयुक्त एंव संबंधित अधिकारियों को रात के समय शहर का भ्रमण कर स्ट्रीट लाईट के जलने का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर के कई जगहों पर उक्त लाईटे नहीं जलने की शिकायत मिलती है,जिसकी पूरी पड़ताल की जाए।

Related Articles

Back to top button