झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

गोरख टीला धाम पर संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू

शहर से 8 किलोमीटर दूर रिजाणी धाम में

झुंझुनू, शहर से 8 किलोमीटर दूर रिजाणी धाम गोरख टीला पर 15 सितंबर को होने वाले संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुए गोरख टीला धाम के महंत ओमप्रकाश महाराज ने बताया कि समाज मे बढ़ती वैमनस्यता के कारण आपसी सद्भभावना की कमी होती जा रही हैं जिसपर अंकुश लगाया जाना बेहद आवश्यक हो गया है। संयुक्त परिवारों की जगह एकल परिवार बनते जा रहे हैं जिस कारण मानव दिनोंदिन तनावग्रस्त होता जा रहा इत्यादि विषयों पर 15 सितंबर को संत सम्मेलन में समाज की दशा व दिशा पर मंथन,चिंतन किया जाएगा। शनिवार को गोरख टीला धाम पर नगर जन भावना समिति झुंझुनू के सौजन्य से बच्चों को कॉपिया व स्टेशनरी देकर शिक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए गोरख टीला धाम के महंत ओम प्रकाश महाराज एवं पकोड़ी जी ढाणी के महंत आकाश गिरी ने कहा कि शिक्षा की अलग ही मनुष्य को अपनी मंजिल तक पहुंचा सकती है।शिक्षित बनकर समाज सेवा, देश सेवा सहित अन्य को भी शिक्षित किया जा सकता है।इस अवसर पर नगर जन भावना समिति झुंझुनू के अध्यक्ष महेश बसातिया,डॉ भावना शर्मा,राजेश कुमार, अक्षय कुमार,अनिल कुमार,रोहित कुमार, सचिन कुमार,संदीप राजपूत,विकास कुमावत, नवीन व श्यामसुंदर लालपुर सहित अनेक श्रद्धालु गोरख धाम टीला पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button