झुंझुनूताजा खबर

अग्निवीर सैनिक भारतीय सेना के अभिन्न अंग हैं – जाकिर झुंझुनुवाला

अग्निवीर सेंनिक बनने पर भारू के चार कायमखानी(मुस्लिम) युवाओं का जनहित एकता समिति ने किया सम्मान

मंडावा, गंगानगर में 21जनवरी 2024 को हुई अग्निवीर ओपन सेना भर्ती रैली के अंतिम परिणाम में भारू मंडावा के साहिल पुत्र जाकिर खां,जावेद पुत्र अलीशेर खां,कय्यूम पुत्र मक़बूल खां, इकराम पुत्र ज़ामीर खान का अग्निवीर सैनिक बनने पर आज जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में भारू के मुख्य चौक पर माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि भारत के युवाओं को सेना में चाहे कम सुविधा मीले फिर भी भारतीय युवा देश सेवा में आगे रहेंगे हमारे जिले झुंझुनूं के युवा दिल से देश सेवा में आगे रहते हैं। माँ भारती के लिए बलिदान देने को वो हर कीमत पर सीमाओं की रक्षा करने को तैयार रहते हैं। शेखावाटी के जवानों की फितरत ही देश के लिए जान देने की हैं फिर चाहे उनको चार साल सीमा पर रखो या 14 साल माँ भारती की सेवा करना हमारा परमोधर्म हैं। अग्निवीर सैनिक भारतीय सेना के अभिन्न अंग हैं इस अवसर पर स्वागत करने वालो में वरिष्ठ समाजसेवी सलीम खान सिगड़ी,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अस्त अली खां,कप्तान जाफ़र खां,सूबेदार हनीफ़ खां,मुराद खां ताखलसर,असगर खां,याकूब खां, इंजीनियर आरिफ भारू,महफ़ूज खां, उम्मेद खां,कप्तान दाऊद खां, कप्तान सुगन खां,हिदायत खां,इक़बाल खां,युवानेता शाहरूख खां,ऐड.शाहिद खान,नाहीद खान,अय्यान खान सहित सभी ने युवा अग्निवीर सैनिकों का सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button