झुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर के मुख्य बाजार में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

नर नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में

इस्लामपुर, कस्बे के मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक चौक में कल सांय 6:15 बजे भारत के प्रथम CDS विपिन रावत,उनकी धर्मपत्नी मधुलिका,पायलेट कुलदीप राव सहित समस्त 14 बलिदानियों के लिए नर नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत समिति के संरक्षक सदस्यों ओमप्रकाश केडिया, रामगोपाल पुरोहित, सीताराम जांगिड, सज्जन खेतान व विशेष सलाहकार प्रमोद खेतान द्वारा शहिदों के छायाचित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। समिति के उपाध्यक्ष सन्तोष दाधीच ने रक्षा क्षेत्र की श्रेष्ठ उक्ति आक्रमण ही श्रेष्ठ रक्षण द्वारा स्वर्गीय रावत साहब के जीवन पर प्रकाश डाला | विनोद जांगिड ने विपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका के जीवन भर साथ निभाने के वचन को याद दिलाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। हर एक बलिदान में अग्रणी रहने वाले शेखावाटी के सपूत,राजस्थान की वीर प्रसुता धरती के जांबाज सिपाही,माँ भारती के कुशल पायलेट व घरड़ाना के लाल शहिद कुलदीप राव को नमन करते हुए समिति सदस्यों व समस्त ग्रामवासियों द्वारा भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के जयकारों के साथ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति सचीव सुशील जांगिड ने आये हुए समस्त समिति सदस्यों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया | अन्त में समस्त शहिदों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर परमपिता परमात्मा से उनके बैकुण्ठ धाम में श्रेष्ठतम स्थान प्रदान करने की प्रार्थना कर सभा का समापन किया गया | कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश शर्मा ( शारीरिक शिक्षक) ने किया |

Related Articles

Back to top button