ताजा खबरसीकर

टीम मानवता मिशन दिन रात कर रही है जरूरतमंदो की सेवा

चार ट्राली पशु चारा, बीस क्विंटल आटा, 200 खाद्य सामग्री किट वितरण की

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] टीम मानवता मिशन दांतारामगढ़ का जरूरत मंदो की सेवा करने का जज्बा  दिन रात बढता जा रहा है । टीम के श्रवण कुमार भामू, रामनिवास भामू ने बताया कि टीम मानवता मिशन राजस्थान दांतारामगढ़ सीकर के द्वारा कोरोना महामारी में संकटग्रस्त परिवारों की सहायता के क्रम में आज शुक्रवार को आस पास के गांवों में खाद्य सामग्री के 200 किट वितरित किए गए जिनमें 20 क्विंटल आटे सहित अन्य सामग्री। उन्ही के साथ लगभग 25000 राशि का पशु चारा 4 ट्राली डाला 100 मण गऊ माता के लिए डाला गया उसी के साथ 1000 से ज्यादा हाथ से बने कपड़े के मास्क वितरित किए जाएंगे। इससे पहले भी टीम ने दांता में चल रही राम रसोई में 2 दिन का संपूर्ण राशन लगभग 1600 व्यक्तियों का खाना उसी के साथ दांतारामगढ़ थाने में चल रही जनता रसोई में 5 दिन की सम्पूर्ण खाद्य सामग्री लगभग 2000 व्यक्तियों का खाना दिया गया। इससे पहले भी टीम ने खाद्यन सामग्री के 100 पैकेट वितरित किए गए। टीम में मानव हितेषी सम्मानित भामाशाहों द्वारा बहुत ही अच्छा सहयोग किया जा रहा है। टीम के समर्पित कार्यकर्ता श्रवण भामू , रामनिवास भामू, मुकेश भामूू, जगदीश खोखर, झाबर मल खोखर, सुभाष खोखर, महेन्द्र चारण, मेघराज घासल, राजेश चंदेलिया, रामचंद्र चंदू प्रताप सिंह सभी दिन रात तन मन धन से इस महामारी में भामाशाहों के सहयोग से मानव सेवा में टीम मानवता मिशन दांतारामगढ़ लग रही है।

Related Articles

Back to top button