ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीकर में हाथी टीबा बगीची को बचाने के लिए सर्वसमाज ने दिया ज्ञापन

सर्व समाज एवं संतों की ओर से सोमवार को हाथी टीबा बगीची को भूमाफिया एवं असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बगीची के महन्त राजेशनाथ महाराज एवं दर्शनार्थियों के साथ मारपीट एवं लूटपाट की गई तथा आश्रम पर जबरन कब्जे का प्रयास किया गया, जिसका सर्वसमाज पुरजोर तरीके से विरोध करता है। ज्ञापन में मांग की गई की इस धार्मिक स्थल पर महन्त राजेशनाथ को ससम्मान काबिज किया जाये तथा उन्हें पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाई जाये तथा मारपीट करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। गौरतलब है कि उक्त बगीची पर कुछ भूमाफिया एवं असमाजिक तत्वों द्वारा व्यवसायिक उपयोग करने की भी कोशिश की जा रही है, जबकि यह स्थान प्रख्यात संत सुखरामदास बाबा का समाधि स्थल है तथा इससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। धार्मिक स्थान की पवित्रता बनाये रखने की मांग को लेकर सोमवार को सैंकड़ों लोग कल्याण जी का मंदिर से तख्तियां एवं बैनर हाथ में लेकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया। इस दौरान बाबा रामनाथ महाराज, महन्त विष्णुप्रसाद शर्मा, जगदीशपुरी महाराज, बालकदास महाराज, पाराशरनाथ महाराज, हीरालाल कुमावत, राजकुमार स्वामी, कानाराम जाट, भँवरलाल खीचड़, डॉ. विनोद सोनी, एडवोकेट अरूण शर्मा, नन्दलाल जलधारी, बाबूलाल शर्मा, साँवरमल गोदारा, कन्हैयालाल मीणा, अनिल डोकवाल, जितेन्द्रसिंह शेखावत, सुमित जोशी, स्वदेश शर्मा, मुन्ना पँवार, महेन्द्र तिवाड़ी, राजकुमार सोनी सहित सैंकड़ों की संख्या में सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button