ताजा खबरसीकर

दाडूदा प्रकरण को लेकर चौथा दिन भी धरना रहा जारी

कल भी कई संगठनों ने दिया था अपना समर्थन

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] चौथे दिन भी शुक्रवार को विभिन्न संगठनो ओर पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य गण धरना स्थल पर पहुँचे।भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष रामचन्द्र मेघवाल रोसावा ने बताया कि सभी ने विश्वास दिलाया कि इस न्याय की लड़ाई में साथ देंगे ।और जो पुलिस प्रसासन अभी तक चुप बैठा है कोई कार्यवाही नही की इसके खिलाफ जो भी साथी आंदोलन कि रणनीति तैयार करेंगे उसमें कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।इस अवसर संदीप सिंह ढाकास, धर्मपाल खोटिया, कुलदीपसिंह, अर्जुनसिंह, अरविन्द सिंह, नरेन्द्र सिंह, युवा नेता आरके चावला, एडवोकेट महेंद्र, भंवरलाल शास्त्री, राकेश भगत, रिछपाल, सुरेश चिराणिया,सत्यनारायण, मोहमद नदीम सहित कार्यकर्ता पहुँचे इससे पहले बुधवार को भी सुनीता कड़वासरा धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार बृजमोहन सुनील भंवरलाल देवकरण शिशुपाल सिंह प्यारेलाल राहुल प्रमोद सैनी संदीप गोदारा आरएलपी उपाध्यक्ष फतेहपुर बजरंग लाल राठी अमित रॉयल खेड़ी नरेश, घीसाराम , भागीरथ मल कटारिया, सुभाष चंद्र प्रमोद सैनी बनवारी लाल जोशी विजेंद्र कड़वासरा, बिरजाराम सुंडा की ढाणी, विकास पूनिया, जगदीश राड प्रेमचन्द महिचा, बंसीधर देवकीनंदन महिचा (भीम आर्मी अध्यक्ष ग्राम पंचायत ठेडी) भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, शहर मंडल अध्यक्ष रामावतार रुथला, जगदीश राड, विकास भास्कर, देहात मंडल अध्यक्ष विनोद महला, बजरंग सिंह शेखावत, रजनीश बियाला, प्रवीण झाझरिया,राजकुमार परमेश्वर माहित,ओमप्रकाश सुंडा, गोगराज महरिया, ओमप्रकाश मेहरिया,हरलाल थेथलिया ,सुरेन्द शाहू ,राजकुमार राठी सहित कार्यकर्ता पहुँचे ।

Related Articles

Back to top button