यूपीएचसी नवलगढ़ जयपुर सम्भाग में प्रथम स्थान हासिल कर जीते 2 लाख रुपये
झुंझुनूं, जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित तीन यूपीएचसी ने कायाकल्प अवार्ड जीतकर 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि जीती हैं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुराना चिकित्सालय नवलगढ़ ने जयपुर सम्भाग में फर्स्ट रनर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए सीएमएचओ डॉ डाँगी ने डिप्टी सीएमएचओ और कायाकल्प नोडल अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा व उनकी पूरी क्वॉलिटी टीम, यूपीएचसी प्रभारी व उनके पूरे स्टाफ को बधाई देते हुए आगे भी इसे मेंटेन रखने की हिदायत दी। डॉ सर्वा ने बताया कि यूपीएचसी नवलगढ़ को 92.5 अंक मिले। जबकि यूपीएचसी बसन्त बिहार झुंझुनूं 90.83 अंक के साथ 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, यूपीएचसी सीटी डिस्पेंसरी न 1 झुंझुनूं को 82.08 अंक के साथ 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की यूपीएचसी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसकी निरन्तरता बनाये रखने के लिए प्रयास किये जायेंगे।